CG व्यापम लेगा अब फॉर्म फीस

CG व्यापम लेगा अब फॉर्म फीस – जैसा कि आपको पता होगा छत्तीसगढ़ में अगर आप CG Vyapam या फिर CGPSC की किसी भी परीक्षा के लिए अगर आप फॉर्म भरते हैं तो आपसे फॉर्म फीस ली जाती थी लेकिन 2022 में एक नियम बनाया गया था जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी से फार्म की फीस नहीं ली जाती थी जब वो CG VYAPAM या CGPSC का फार्म भरते थे जिससे सभी बच्चे चाहे आर्थिक रूप से कमजोर हों फिर भी फॉर्म भर सकते थे।

लेकिन क्यों बदला गया नियम क्योंकि इस नियम के कारण फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी लेकिन फॉर्म भरने के बाद अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं जाते थे चूंकि फॉर्म भरे होने के कारण व्यापम को सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था करनी पड़ती थी जिससे CG VYAPAM और CGPSC का बहुत अधिक समय और धन की बहुत हानि होती थी।

क्योंकि अगर हम पिछले दो-तीन परीक्षाओं की बात करें तो लगभग सभी में फॉर्म भरने वालों अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक थी लेकिन उनमें से 10 से 15 परसेंट तक ही उपस्थित देखने को मिलती थी।

जिस कारण शासन को इस प्रकार होने वाले धन के अपव्यय को रोकने के लिए नया नियम बनाना पड़ा

अब इस नियम के तहत CG व्यापम और CGPSC दोनों के माध्यम से होने वाली सभी परीक्षाओं में अब छात्रों को फॉर्म फीस देनी पड़ेगी लेकिन यह खबर अभ्यर्थियों के लिए अच्छी है जो मेहनत से तैयारी करते थे और एग्जाम देने जाते थे क्योंकि इस नियम के तहत अगर आप फॉर्म भरने के बाद एग्जाम देने जाते हैं तो आपकी पूरी फीस वापस कर दी जाएगी लेकिन अगर आप फॉर्म भरने के बावजूद एग्जाम देने नहीं जाते तो आपकी फीस वापस नहीं होगी ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने आवेदन तो किया है लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हुए उनकी राशि व्यापम, PSC या फिर परीक्षा करने वाली एजेंसी के खाते में जाएगी । CG शासन द्वारा यह नियम बनाया गया जो कि काफी सराहनीय है।

CG व्यापम की ओर से अपडेट आ गई है कि अब CG व्यापम में फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी जितनी फीस 2022 से पहले ली जाती थी उतनी ही फीस अभी भी ली जाएगी और इस नियम की शुरुआत CG व्यापम में PWD सब इंजीनियर भर्ती से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क इस प्रकार रहने वाली है

UR – 350

OBC – 250

SC – 200

ST – 200

CG व्यापम की ओर से PWD सब इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन इसी सप्ताह प्रारंभ होने वाले हैं जिसमें सब इंजीनियर के लिए 100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी इसे लेकर व्यापम से तैयारी की जा रही है सिविल और विद्युत तथा यांत्रिकी सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती होगी इसके लिए व्यापम से 13 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी अब नए नियम के तहत इस भर्ती से फॉर्म फीस ली जाएगी।

इसी तरह अगर हम बात करें अन्य भर्तियों की तो जल संसाधन विभाग में भी सब इंजीनियर के लिए सिविल और मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल के 100 से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है जिसका विज्ञापन छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग की ओर से जारी किया जा चुका है आवेदन प्रक्रिया भी जल्द प्रारंभ होने वाली है जो कि छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से कराई जाएगी और इसकी भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग PHE में भी 128 पदों पर इंजीनियर की भर्ती होने वाली है जिसकी परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी इसके प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके हैं

आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके CG Vyapam ki आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

PHE विभाग प्रवेश पत्र

Leave a Comment